नागा साधुओं (Naga Sadhu) के अखाड़े: शौर्य, तपस्या और धर्म रक्षा की अनूठी परम्परा
इतिहास में जब भी धर्म संकट में आया, नागा साधुओं (Naga Sadhu) ने अपने अस्त्र-शस्त्र उठाए और धर्म की रक्षा के लिए क्षत्रियों की भाति युद्धक्षेत्र में कूद पड़े। वे धर्म योद्धा हैं, जिन्होंने अपनी तलवार, त्रिशूल और तप से धर्म की जड़ों को सिंचित किया है। औरंगजेब जैसे आक्रांताओं के समय में इन्होंने हिन्दू मंदिरों और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए।