Raksha Bandhan 2024 – रक्षा सूत्र होता तो एक कच्चा धागा लेकिन इसका बंधन अटूट होता है । सबसे मजबूत और शक्तिशाली होता हैं। बहने अपने भाइयों से वचन मांगती है अपनी रक्षा का, जिम्मेदारी का और स्नेह का । भाई बहन के इस पावन पर्व की शुरुआत पौराणिक काल से चल रही हैं। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में पञ्चांग के अनुसार मुहूर्त बता रहा हूं। इसके अनुसार त्यौहार मनाए और शुभत्व प्राप्त करे।
श्रावण पूर्णिमा की तारीख (Raksha Bandhan 2024)
हिन्दू पञ्चांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा का इस वर्ष आरम्भ 19 अगस्त 2023 को तड़के 03 बज कर 04 मिनट[ AM ] से 19 अगस्त रात्री 11 बज कर 55 मिनट [ PM ] पर समापन होगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ( Raksha Bandhan 2024)
इस वर्ष पुर्णिमा तिथि का प्रारम्भ दिनांक 19 अगस्त को 03 बज कर 04 मिनट[ AM ] पर प्रारंभ हो जाएगा। एवं पूर्णिमा तिथि का समापन दिनांक 19 अगस्त 2024 को रात्री 11 बज कर 55 मिनट [ PM ] पर होगा।
रक्षाबंधन तिथि – 19 अगस्त 2024 , सोमवार , पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ – 19 अगस्त 2024 को 03 बज कर 04 मिनट [ AM ] से , पूर्णिमा तिथि का समापन – दिनांक 19 अगस्त 2024 को रात्री 11 बज कर 55 मिनट [PM]
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल मुहूर्त – 06 . 56 [ PM ] से 09 . 08 [ PM ]
शुभ मुहूर्त – 01 . 30 PM से 09 . 08 PM तक
श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बन्धन) की पूजा विधि
रक्षा बन्धन त्यौहार पर स्नानादि से निवृत होकर सर्वप्रथम अपने आराध्य देव जैसे – भगवान श्री कृष्ण, श्री राम आदि को बहने रक्षा सूत्र बांधे। एवम् अपने परिवार की सुरक्षा हेतु भगवान से प्रार्थना करे। एवम् भोग लगाएं। इसके बाद बहने अपने भाई को राखी बांधे। भाई को कुमकुम से तिलक कर राखी बांधे। भाई को दही और गुड़ देवे। यदि भाई बहन से बड़ा है तो उसके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले।
भाई भी बहन को यथा शक्ति उपहार अवश्य देवे। बहन छोटी हो या बड़ी उसका पूरा आदर और सम्मान करें एवम् उसकी हर मुश्किल में साथ अवश्य देवे तो ही रक्षा बन्धन पर्व का उद्देश्य सफल होता है। आज कल बाजार में सोने, चांदी एवं अन्य मंहगी राखिया बाजार में आ गई हैं । लेकिन राखी साधारण धागा ही क्यों न हों बहन को पूरा मान सम्मान देवे तभी राखी का प्रयोजन सफल होगा।
अधिक जानकारी के लिए – रक्षा बंधन(Raksha Bandhan) : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पौराणिक महत्त्व।
2 thoughts on “Raksha Bandhan 2024 : श्रावण पूर्णिमा की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।”